पद (गुरमुखी लिपि):
ਏਕ ਰੈਣ ਕੇ
ਪਾਹੁਨ ਤੁਮ ਆਏ
ਬਹੁ ਜੁਗ ਆਸ ਬਧਾਏ॥
देवनागरी लिपि:
एक रैण के
पाहुन तुम आए
बहु जुग आस बधाए॥
हिंदी अनुवाद:
(हे जीव !) तुम तो अतिथि की भांति केवल एक रात बिताने के लिए (इस जगत में) आए हो , पर यहीं पर कई युग जीने की आशाएं बनाए जा रहे हो।