Vasudeva Sutam Devam

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 


वसुदेवसुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम्।
देवकीपरमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्।।

कंस और चाणूर का वध करनेवाले, देवकी के आनन्दवर्द्धन, वसुदेवनन्दन जगद्गुरु श्रीक़ृष्णचन्द्र की मैं वन्दना करता हूँ ।

योगेशं सच्चिदानन्दं वासुदेवं व्रजप्रियम्।
धर्मसंस्थापकं वीरं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्।।

सम्पूर्ण योगों के ईश्वर, सत्, चित् व आनन्द स्वरूप, वसुदेव के पुत्र, व्रजवासियों के अत्यन्त प्रिय, धर्म के संस्थापक, योद्धा, जगद्गुरु श्रीकृष्णचन्द्र भगवान की मैं वन्दना करता हूँ।



Oops! उफ्फ
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again. Loading please wait a second.